पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़:- आज सुबह रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के छाल रेंज अंतर्गत सिथरा गांव के खेतमार जंगल के पास ग्रामीण थानजीत राठिया द्वारा हिरण के दो नन्हे शावकों को देखा गया था, और उसे सुरक्षा की दृष्टि से उठाकर घर लाया गया था।जिसके बाद उन्होंने इस आशय की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी थी। वहीं विभाग व ग्रामीणों के द्वारा लगातार बच्चों की देखभाल की जाती रही। वहीं अब दोनों शावकों को उनकी माँ से मिलाने में विभाग को सफलता मिली है।
इस संबंध में धरमजयगढ़ वन मंडलअधिकारी अभिषेक जोगावत ने बताया कि शावकों के देखभाल करने के दौरान सूचना मिली कि, दोनों बच्चों की मां उसी स्थान पर बार बार आ रही है जहां से ग्रामीणों को हिरण के शावक मिले थे। जिसके बाद विभाग के द्वारा तत्काल शावकों को उस स्थान पर ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया है। जहां से बच्चे अपनी माँ के साथ जंगल की ओर चले गए।