
रायगढ़ – – शहर के रामलीला मैदान स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्था किण्डर वैली ने स्कूल डायरेक्टर श्रीमती रेणु के विशेष मार्गदर्शन में हर वर्ष की तरह इस बार भी विगत 20 जनवरी को होटल अंस परिसर में बच्चों के लिए यादगार वार्षिकोत्सव 2025 – 26 का आयोजन किया ।स्कूली बच्चों ने मनभावन परिधानों में खूबसूरत ढंग से सजकर मंच में तमाम उपस्थित लोगों के समक्ष अपने दिल की कला का बेझिझक प्रदर्शन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही उनके हुनर की रौशनी से अंस का परिसर जगमगा गया तो उनकी हर खूबसूरत प्रस्तुति पर लोगों ने दिल से तालियाँ बजाकर उनके हौसले को बुलंद किया।
दीप प्रज्वलन से शुभारंभ – – शाम को बेहद खुशनुमा माहौल में तमाम अभिभावकों की उपस्थिति में सर्व प्रथम भगवान गणेश की वंदना और माता सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर डायरेक्टर श्रीमती रेणु जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत व अभिभावकों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और मंत्र के मधुर धुन से समूचा परिसर गुंजायमान हो गया। पूजा अर्चना के पश्चात तमाम अभिभावकों का अभिवादन करते हुए सारगर्भित उद्बोधन में डायरेक्टर श्रीमती रेणु ने कहा कि पढ़ाई के साथ – साथ बच्चों को व्यवहारिक व बौद्धिक ज्ञान की नितांत आवश्यकता होती है। जिसे हम प्रमुखता देते हुए हर वर्ष विशेष अवसरों पर विभिन्न तरह के प्रोग्राम आयोजित करते हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य यही है कि हमारे बच्चे आगे बढ़ें और उनकी प्रतिभा निखरे साथ ही उनका बौद्धिक ज्ञान भी सुदृढ़ हो। जिसका लाभ उनको भविष्य में मिले। बड़े ही हर्ष की बात है कि हमारी संस्था के इस मूल उद्देश्य में प्रारंभ से ही सभी सम्मानीय अभिभावकों का हमेशा सकारात्मक सहयोग मिल रहा है और यकीन भी है कि भविष्य में भी मिलेगा। यही कारण है कि संस्था के हर कार्यक्रम को सफलता मिल रही है और हमारे मासूम बच्चे भी खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ रहे हैं। इसी तरह उन्होंने स्कूल की तमाम गतिविधियों की जानकारियां दी जिसे सुनकर अभिभावक गण अत्यंत ही हर्षित हुए।
छत्तीसगढ़ी रिमिक्स सांग ने किया मुग्ध – – यादगार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति के अंतर्गत हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति व कला को तरजीह देते हुए स्कूल के यूकेजी क्लास के मासूम बच्चे दिक्षा गभेल सार्थक यादव, इशांक जाधव, वोनटिका साव, वेदर्थ लकड़ा व तनिष्का बंजारे ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आत्मसात कर व छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में सजधज कर जब छत्तीसगढ़ी रिमिक्स सांग में अपनी मनभावन प्रस्तुति दी तो करतल ध्वनि से परिसर गुंजायमान हो गया।
ग्रुप डांस के बच्चों ने किया कमाल – – दूसरी प्रस्तुति के अंतर्गत प्ले क्लास के बच्चे आयुष्मान प्रधान, अवयान उपाध्याय, इलिसा साहू, कृयांश यादव, प्रज्ज्वल पटेल, रिशिका थवाईत, सिया गुप्ता, साक्षी कुमारी, अयंक गुप्ता, अर्जन तिर्की, नियांश पटेल, प्रतीश सागर व रियांश थवाईत ने रिमिक्स मधुर गीतों के संग दिल से थिरककर माहौल को और भी बेहद खुशनुमा बना दिया। इसी तरह वैभव सिस्टर ने रिमिक्स सांग में खूबसूरत ढंग से डांस की प्रस्तुति देकर उपस्थित तमाम लोगों का दिल जीत लिया।
एलके जी बच्चों की यादगार प्रस्तुति – – एक से बढ़कर एक मनभावन कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में ग्रुप डांस के अंतर्गत एलके जी क्लास के बच्चे रेयली एबबेई एक्का, वैभव साहू, रेहांशी बरेठ, आराध्य तिवारी, फैजाह अली, गगन सिदार, साक्षी यादव, अयांश कोका, लभान सिंह, हर्षिता साहू, लक्ष्य रेहांगडेले ने रिमिक्स सांग में चित्ताकर्षक परिधानों से जब भाव विभोर होकर झूमे तो उपस्थित लोगों का मन भी खुशी से थिरकने लगा।
और लम्हा हुआ बेहद खास – – ग्रुप डांस की अगली प्रस्तुति में नर्सरी क्लास टू के बच्चे संजीत, मोनिश, किटरांश, अक्षत, प्रीशा, साची, कशनी, जान्हवी, क्याती ने मधुर देश भक्ति व अन्य गीतों के साथ जब मंच पर थिरकने लगे तो उस पल का लम्हा भी हर किसी के लिए बेहद खास बन गया और उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा को बेहद सराहा। इसी तरह सोलो डांस में नर्सरी क्लास की अनन्या ने अपनी प्रस्तुति से हर किसी को हर्षित किया। वहीं जब गोविंदा रिमिक्स सांग में नर्सरी क्लास वन के बच्चे आर्यमन, अनवित, कृशव, सारांश, वेदांश, स्नेहा टीशा, अनन्या व नव्या ने प्रस्तुति दी तो अभिभावकों का मन निहाल हो गया।
एक से बढ़कर एक कार्यक्रम – – किण्डर वैली स्कूल द्वारा आयोजित भव्य वार्षिकोत्सव के एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में सोलो डांस रिमिक्स सांग में अदिशा थवाईत ने अपनी मनभावन प्रस्तुति दी व मेरी दुनिया सांग (मदर डांस) में नर्सरी क्लास के कृशव ने सभी को मोहित किया। वहीं रिमिक्स सांग (मदर डांस) में साची ने अपने हुनर से मंत्रमुग्ध कर दी। इसी तरह रियली ने मदर डांस की खूबसूरत प्रस्तुति दी व रेहांशी, वैभव साहू व इशांक ने सोशल मीडिया का संदेश दिया। यूकेजी के सोलो डांस में वोनटिका ने कमाल की प्रस्तुति दी। नर्सरी क्लास के बच्चे प्रीशा ने फादर डांस से सभी का दिल जीता व बरसो रे मेघा सांग (मदर डांस) में संजीत ने अपनी कला अभिनय से कमाल किया। इसके पश्चात नर्सरी यूकेजी के सभी बच्चों ने ग्रुप डांस में यादगार प्रस्तुति देकर वार्षिकोत्सव के खूबसूरत आयोजन में चार चाँद लगाया। वहीं नम्रता मैम ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया व फोटो सेशन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।सभी आयोजित कार्यक्रम की उपस्थिति अभिभावकों ने बेहद सराहना की।और आयोजन को सफल बनाने में किण्डर वैली स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्यों का बेहद सराहनीय योगदान रहा।





