
हेड कांस्टेबल को मारने के बाद साथी हेड कांस्टेबल ने खुद पर भी चलाई गोली, दोनों की मौत
जगदलपुर। पड़ोसी राज्य तेलंगाना के मुलगु जिले के CRPF 39 बटालियन में गोलीबारी हुई है। वेकंटापुरा थाना में दो हेड कांस्टेबल के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक ने गोली चला दी। जानलेवा हमले में हेड कांस्टेबल निबंध उमेश चंद्र की मौके पर मौत हो गई।
वारदात के बाद साथ जवान ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हेड कांस्टेबल स्टीफन की भी मौत हो गई।