हे सरकार – जरा बच्चों की भी सुनो गुहार : यहां जान जोखिम में डालकर जर्जर स्कूल भवन में बैठने को मजबूर छात्र, खतरे को देख पालको ने किया ये एलान

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गिंदोला के आश्रित ग्राम धौराभाठा के प्राथमिक शाला भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था मे है। प्राथमिक शाला भवन का हाल इस कदर बेहाल है कि छात्र ना चाहते हुए भी जर्जर भवन की छत्रछाया में बैठने को मजबूर हैं।विद्यालय को बने लगभग 30 वर्ष हो चुका है. दिवारो पर जगह जगह दरारे पड़ गया है एवं छतो से पानी टपक रहा है।  भवन पुराना होने के कारण छत भी नीचे की ओर बैठ गया है व कमरे के अंदर छत से प्लास्टर भी गिर रहा है जिसे पानी का रिसाव हो रहा है भविष्य मे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है.।अतिरिक्त भवन नही होने के कारण शिक्षक भी बच्चो को जर्जर भवन मे पढ़ाने को मजबूर है जर्जर भवन की स्थिति को अवगत एवं नये प्राथमिक शाला भवन व अहाता के मांग के संबंध मे ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच घनाराम पटेल के द्वारा 17/06/2021 को जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार को ग्राम पंचायत के लेटर के माध्यम से सूचना दिया गया था .लेकिन आज एक वर्ष से अधिक समय होने जा रहा है न ही नये भवन की स्वीकृत हुई और ना ही शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ग्राम धौराभाठा के जर्जर स्कूल भवन की स्थिति का जायजा लेने पहुचे। उक्त जानकारी संबंधित विभाग के संज्ञान मे रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र को अनदेखा करना मतलब विद्यार्थियो के भविष्य से खिलवाड़ करना है।
क्या कहते है ग्राम वासी
 ग्राम धौराभाठा के भागीरथी पैकरा इंद्र कुमार पटेल विष्णु पटेल खेदिया बाई पटेल सोनीत कुमार पटेल बाल्मिकी पटेल निर दास मानिकपुरी यशोदा पैकरा हेम लाल पैकरा मंगलू पटेल उत्तम पटेल शारदा पैकरा सहित अन्य ग्राम वासियों का कहना है कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी मे ध्यान दे रहे है अगर ऐसे ही ध्यान शिक्षा के क्षेत्र मे देते तो आज हमारे गांव के स्कूल की ऐसी स्थिति न होती और न ही हमारे बच्चो को परेशानियो का सामना करना पड़ता। पंचायत पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र को अनदेखा न करे उक्त परिस्थिति को संज्ञान मे ले और नये स्कूल भवन हेतू आवश्यक कार्यवाई करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button