निःशुल्क किडनी रोग शिविर 28 जुलाई 2023 को सुबह 11 बजे से अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में।

बसना में, प्रदेश के प्रख्यात किडनी रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलॉजिस्ट) डॉ. रवि धर MBBS, MD (General Medicine) DNB (Nephrology), Kolkata Kidney Specialist and Renal Transplant Physician
28 जुलाई को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपस्थित रहेंगे जिसमें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर एवं मोटापे से ग्रस्त मरीज अपनी किडनी की जांच करा सकते हैं।शिविर में उपलब्ध बीमारियों के इलाज जैसे- शरीर में सूजन, सांस फूलना,नई पुरानी किडनी की बीमारी,यूरीया, क्रिएटिनिन का बढ़ना,पेशाब में जलन, खून आना, झाग आना इत्यादि संबंधित बीमारियों का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
सीटी स्कैन, एक्स-रे एवं सोनोग्राफी पर 30% की छूट भी प्राप्त होगी साथ ही साथ मेडिसिन, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, आयरन प्रोफाइल, वायरल मार्कर टेस्ट निःशुल्क किया जाएगा।
किडनी रोग एवं डायलिसिस वाले मरीज निःशुल्क खून जांच हेतु 27 जुलाई को अपना ब्लड सैंपल जमा करें।अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में अब पूरी तरह निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है जिसकी विशेषताएं अत्याधुनिक डायलिसिस मशीनों के साथ अल्ट्रामॉडर्न डायलिसस यूनिट वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट का 24×7 निर्देशन
कई वर्षों के अनुभवी एवं 2000+ डायलिसस किये हुए डायलिसस टेकनिशियन के साथ डायलिसिस की सुविधा ICU बैकअप के साथ प्रतिदिन उपलब्ध है,डायलिसस प्रक्रिया के सभी स्तरों पर कड़े संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्था मेडिकल ग्रेड पाइपिंग सिस्टम के उच्चतम क्वालिटी के आर. ओ. पानी द्वारा डायलिसस व्यवस्था है।
अग्रिम पंजीयन अनिवार्य कृपया मरीज अपनी सभी रिपोर्ट साथ लेकर आएं।
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में राशन / आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button