
निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 21 मार्च को
जशपुरनगर 18 मार्च 2021/ शासकीय आयुष पाॅलीक्लीनिक नवनिर्मित भवन में एक दिवसीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री बताया कि शिविर में रोगियों का परीक्षण कर औषधि वितरण किया जावेगा। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक औषधियों का काढ़ा वितरित की जाएगी। शिविर 21 मार्च 2021 को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिसटेंसिंग, मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा।