हॉस्टल के बाथरूम में नहाते वक्त नर्स के साथ ऐसा कुछ हुआ की देख कर सभी रह गए सन्न…
News : विदिशा। विदिशा के अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कालेज में पदस्थ एक नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नर्स हास्टल के बाथरूम में बेहोश मिली, अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबलपुर की रहने वाली नर्स किरण रैकवार मेडिकल कालेज के अस्थि रोग विभाग में पदस्थ थी। मेडिकल कालेज परिसर में बने हास्टल में ही वह रहती थी। गुरुवार सुबह जब वह बाथरूम से काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो उसकी रूममेट नर्स दीक्षा ने अन्य नर्सों को बताया। मेडिकल कालेज का स्टाफ वहां पहुंचा, लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। उसे अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
News : मेडिकल कालेज के डीन डाक्टर मनीष निगम का कहना है की नर्स करीब 2 साल से यहां पदस्थ थी। सुबह बाथरूम में वह अचेत अवस्था में पाई गई, अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा की नर्स की मौत किन कारणों से हुई। विदिशा में नर्स आफिसर किरण की मौत की खबर सुनकर मेडिकल कालेज में शोक की लहर दौड़ गई। साथी अन्य नर्सों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस दौरान कुछ नर्सों की तबीयत भी खराब हुई जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। नर्स किरण रैकवार के परिजन जबलपुर के रहने वाले हैं सुबह ही उन्हें खबर दे दी गई थी।