
जशपुरनगर 05 अगस्त 2021/चिट फण्ड कम्पनियों के निवेशक एजेंडों से धन वापसी संबंधी कार्य हेतु जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा नोडल अधिकारी एवं टीम गठित कर अनुविभागवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु 15 जुलाई के पालन में 02 अगस्त 2021 से 05 अगस्त 2021 के मध्य संबंधित चिट फण्ड कम्पनियों से निवेश करने वाले निवेशक एजेंडों से धन वासी संबंधित कार्य हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्राप्त किया गया है।
जिसमें 04 अगस्त 2021 तक की स्थिति में एमडीएम कार्यालय जशपुर में 81 आवेदन, एसडीएम कार्यालय बगीचा में 30 आवेदन, एसडीएम कार्यालय फरसाबहार में 22 आवेदन, एसडीएम कार्यालय कुनकुरी में 60 आवेदन, एसडीएम कार्यालय पत्थलगांव 302 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए हैं। इस प्रकार कुल 495 आवेदन पत्र अप्राप्त हुए हैं। 06 अगस्त को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।