
होली की खुमारी में डूबे सीएम बघेल, नाती के संग बजाया नगाड़ा
भिलाई. सीएम भूपेश बघेल ने आज भिलाई-3 निवास में नाती के संग नगाड़ा बजाया. बता दें कि भिलाई-3 निवास में शाम को राउत होली का कार्यक्रम रखा गया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बचपन में जब गाँव में नगाड़े की आवाज कानों में पड़ती थी, हम उस जगह पर दौड़े चले जाते थे और खूब रंग गुलाल उड़ाते थे. आज मैंने भी अपने घर के छोटे कन्हैया लाल के साथ नगाड़े की थाप पर हाथ आजमाया.