
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। राजधानी में पालक संघ ने स्कूल फीस को लेकर रायपुर के होली क्रॉस कापा स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। पालक संघ का कहना है कि स्कूल प्रबंधक ने अचानक फीस बढ़ा दी है और बच्चों के रिजल्ट को रोक दिया है। इस बार भी ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करवाई गई, ऐसे में स्कूल प्रबंधक को वे पूरी फीस नहीं दे सकते। इस मामले में हमने स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
पालक संघ का कहना है कि जब पढ़ाई ऑनलाइन करवाई गई, तो ऑफलाइन पढ़ाई की तरह फीस क्यों ली जा रही है। साजिश के तहत बच्चों का रिजल्ट रोका गया है। बच्चे काफी ज्यादा परेशान है, हम लोगों ने स्कूल की 95 फीसदी फीस दे दी है, उसके बाद भी रिजल्ट रोका जा रहा है। पूरी फीस पटाने के बाद ही रिजल्ट देंगे ऐसा स्कूल प्रबंधन का कहना है। हम पालक संघ परेशान है क्योंकि कोरोना काल में काफी लोगों की नौकरी छूटी है, ऐसे में हमसे पूरी फीस की मांग करना गलत है।
पालक संघ ये भी कहना है कि स्कूल प्रबंधक ने उनसे 2 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है। होली क्रॉस स्कूल के अंदर कई छात्र फीस पटाते हुए नजर आ रहे हैं। छात्रों का कहना है कि बिना फीस दिए रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है। पालक संघ के आरोप पर हमने स्कूल प्रबंधन से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।