
सट्टा-पट्टी के मामले में दो आरोपी पर हुई कार्रवाई, 5100 रूपए जप्त
अवैध शराब जुआ, सट्टा पर लवन पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस ने 5100 रूपये, सट्टा-पट्टी के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया है। थाना प्रभारी कसडोल आशीष सिंह राजपुत व चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। वही, सट्टा-पट्टी लिखने वाले पर हो रही लगातार कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है।
लवन चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ढनढनी में रवि रात्रे पिता बलीस्टर रात्रे उम्र 32 वर्ष एवं उमेंद कुमार रात्रे पिता मनीराम रात्रे उम्र 40 वर्ष दोनो आरोपी द्वारा अपने-अपने घर के पास रूपये पैसे का दांव लगाकर अंको से सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर कसडोल व लवन पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा टीम बनाकर ढनढनी दोनो आरोपी के घर में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में रवि रात्रे के पास से एक पन्ना सट्टा-पट्टी अंको में लिखा हुआ, एक नीला स्याही वाला डांट पेन, एवं नगदी रकम 2500 रूपये इसी तरह उमेन्द रात्रे के कब्जे से 2600 रूपये जप्त किया गया। कुल रकम 5100 रूपये जप्त किया गया। उक्त दोनो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के साथ धारा 151 जा.फौ. की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत अपराध पंजीबद्व कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपुत, चौकी प्रभारी बी.के.सोम, प्र0आर0 जशवंत सिंह राजपुत, डी.एन.माथुर का प्रमुख योगदान रहा।