कोई मुख्यमंत्री जब इस्तीफा देता है तो कौन चलाता है राज्य, बड़ी घटना हो जाए तो कौन होता है जिम्मेदार

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) ने शनिवार की शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से कांग्रेस के भीतर नए सीएम की तलाश जारी है. कई नेताओं के नाम सुर्खियों में हैं, लेकिन किसी के नाम पर अभी तक मुहर नहीं लगी है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री इस्तीफा देता है और जब तक नए सीएम का चुनाव नहीं होता है, इस दौरान राज्य की कानून व्यवस्था और अन्य चीजों की जिम्मेदारी कौन संभालता है. मान लीजिए कोई बड़ी घटना हो जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी किसके कंधों पर होगी? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं इस सवाल का जवाब.

संसद टीवी में कार्यरत सूरज मोहन झा के अनुसार, कोई भी मुख्यमंत्री अपने इस्तीफे के बाद तब तक राज्य का कार्यवाहक सीएम बना रहता है, जब तक नया मुख्यमंत्री शपथ नहीं लेता. मुख्यमंत्री जब राज्य के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपते हैं, तो राज्यपल उन्हें तब तक राज्य की जिम्मेदारी संभालने का निर्देश देते हैं, जब तक की कोई नया सीएम पद की शपथ नहीं लेता.

राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य की कमान किसके हाथ

राष्ट्रपति शासन के दौरान ऐसा नहीं होता. इस स्थिति में राज्य की कमान राज्यपाल के हाथों में होती है और वही प्रदेश से जुड़े सभी कार्यों की देखरेख की जिम्मेदारी संभालते हैं. यही अगर प्रधानमंत्री अपने पद से इस्तीफा देते हैं, तो राष्ट्रपति उन्हें कार्यवाहक पीएम के रूप काम करने का निर्देश देते हैं. नए प्रधानमंत्री के शपथ के बाद ही वो अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होते हैं.

सरकार के कार्यकाल खत्म होने की स्थिति में

यह नियम सिर्फ इस्तीफा के दौरान ही नहीं लागू होता, बल्कि चुनाव के समय भी लागू होता है. अगर किसी सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया है और चुनाव की तारीखों में किसी वजह से कुछ समय बचा है, ऐसे में राज्यपाल मुख्यमंत्री को और राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को नई सरकार बनने तक कार्यवाहक के रूप में काम करने का निर्देश देते हैं.

कार्यवाहक मुख्यमंत्री क्या सभी फैसले ले सकता है?

कार्यवाहक मुख्यमंत्री के अधिकार सीमित हो जाते हैं. वो कोई भी नई योजना की शुरुआत नहीं कर सकते हैं. हालांकि, कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनका दायित्व है. इसलिए वो ऐसे मामलों पर निर्देश दे सकते हैं. वो पहले से चल रही योजनाओं की निगरानी कर सकते हैं. नए मुख्यमंत्री के शपथ के बाद उनकी जिम्मेदारी खत्म हो जाती है. अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन लग जाता है, तो कार्यवाहक मुख्यमंत्री के अधिकार समाप्त हो जाते हैं और कमान सीधे राज्यपाल के हाथों में आ जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button