एलॅन्स पब्लिक स्कूल ने सादगी से मनाया 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*एलॅन्स पब्लिक स्कूल ने सादगी से मनाया 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस*
बेमेतरा – –  76 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुई। आशीष छाबड़ा, विधायक, बेमेतरा, “हर घर तिरंगा, आजादी का अमृत महोत्सव” के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता को तिरंगा दिया। उन्होंने स्कूल की इमारत पर झंडा लगा दिया। स्कूल के प्रियदर्शिनी समूह (मार्च पास्ट) ने उनके साथ मिलकर तिरंगा का सम्मान किया। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य, शिक्षकों और छात्रों ने तिलक लगाकर किया।
* पुष्कल अरोरा , निदेशक ने ध्वजारोहण कर देश के वीर जवानो को नमन किया। राष्ट्रगान के ध्वनि से पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति की धारा से सराबोर हो गया। कार्यक्रम के सुभारंभ राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत छात्रों के समूह द्वारा उठो जवानो लडते रहो और स्वर्ग से सुंदर देश हमारा गीत गाकर किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने “ऐ मेरे वतन के लोगो”, “कोरोना योद्धाओ को श्रद्धांजलि” और “एक तेरा नाम है सच्चा” नृत्य की झलक प्रस्तुत की। स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए कक्षा- II से समरेश मोहंती ने आंग्ल भाषा मे और कक्षा- IX से रीया टंडन ने हिंदी भाषा ओजस्वी भाषण देकर सभा को भावविभोर कर दिया।
पुष्कल अरोरा , निदेशक ने कहा कि आजादी उपहार में नहीं मिली है बल्कि असंख्य बलिदानों के बाद मिली है। पीढ़ी दर पीढ़ी इसे गौरवान्वित करने की जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना होगा। इसलिए, हमें उस भविष्य की ओर बढ़ने की जरूरत है जो अदम्य है और यह तभी संभव है जब हम युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना जागृत हो।
*डॉ. सत्यजीत होता, प्राचार्य- अपने उद्बोधन मे कहा की आज पूरे भारत मे यज्ञ, तप , सत्य तथा सौहार्द की सुगंध प्रसारित हो रही है जो आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है, जिसमे एलॅन्स परिवार पूर्ण रूप से आप्लावित है। उन्होंने छात्रों को अपने गांवों, राज्यों और राष्ट्र से प्यार करने और भारत के विकास के लिए काम करने की सलाह देते हुए राष्ट्रीय विकास को लोकतंत्र के साथ लाने और स्वतंत्रता के शहीदों का सम्मान देने हेतु शपथ दिलाई। भारत एक परिदृश्य नहीं है बल्कि यह हमारी मां है। इसकी रक्षा करना हम भारतीयों की महती जिम्मेदारी है। मेरे खून की एक-एक बूंद मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने छात्रों को अपनी मातृभूमि के विकास के लिए सभी बाधाओं का सामना करने की सलाह दी। वीर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा कि बहन की राखी, बेटी की पायल, प्रियजनो की  मुस्कान और माता की गोद सब इनके बिना सुनी हैं मैं स्वतंत्रता सैनिकों को कोटि कोटि  प्रणाम करता हूँ। अपनी मृत्यु से पहले मैं अपने भारत को एक विकसित देश के रूप में देखना चाहता हूं, इस महान कारण के लिए हम छात्रों और शिक्षकों को तिरंगे झंडे के नीचे संकल्प लेना होगा कि हमें भारतीय जीवन के सभी पहलुओं में शांति और सद्भाव के साथ आत्मनिर्भर और समृद्ध होना है।
आजादी मे अमृत महोत्सव की सुमधुर बेला पर फैंसी-ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे प्री-प्राइमरी से कक्षा पांच तक के छात्रों द्वारा महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, महारानी लक्ष्मी बाई और अन्य बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के परिधानों मे स्वयं को सुसज्जित कर राष्ट्र भक्ति का परिचय दिया प्रतियोगिता मे बच्चो की वेषभूषा, अभिनय शैली तथा संवाद अदायगी आकर्षक का केंद्र बिन्दु रहा जिसमे  हयाती अरोड़ा- कक्षा नर्सरी, आद्विक- कक्षा पीपी-I, अवनी पांडे- कक्षा पीपी-II, शास्त्र गुप्ता- कक्षा I, एकांश गुप्ता- कक्षा II, आद्या सिंह- कक्षा III, और पीहू परगन्हिया- कक्षा IV ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्राचार्य ने बच्चो की सुंदर प्रस्तुति की सराहना की उनके माता-पिता के उत्साह व सहयोग की प्रसंशा करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया। 
* कार्यक्रम का मंच संचालन नवप्रीतकौर ऊबेजा और अस्मिता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन  टी. श्रीनिवास राव ने दिया।
कार्यक्रम मे उपस्थित स्कूल प्रशासक  सुनील शर्मा,  भूपत महाराज, शिक्षक- शिक्षिकाएँ और सभी छात्र –छात्राओ  ने तिरंगे को सलामी देते हुए स्वयं को भारतीय होने पर गर्व महसूस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button