
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–1.4.22
03 अप्रैल को पुरानी पेंशन बहाली पर मुख्यमंत्री का संभागीय (बस्तर) सम्मान समारोह जगदलपुर में।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन करेगा मुख्यमंत्री ,मंत्री एवं संभाग के सभी विधायकों का सम्मान,अतिथियों का गजमाला से स्वागत एवं मुख्यमंत्रीजी को तौले जाएंगे लड्डूओ में
पखांजूर–
छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली में अग्रणी भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बस्तर संभाग इकाई ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री कवासी लखमा सहित बस्तर संभाग के सभी विधायकों का सम्मान समारोह संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में 3 अप्रैल 2022 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम (टाउन हॉल) में प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया है। उपरोक्त समारोह में राजेश तिवारी, संसदीय सलाहकार मुख्यमंत्री, मिथिलेश स्वर्णकार ,अध्यक्ष क्रेडा छत्तीसगढ़ शासन, एम आर निषाद अध्यक्ष मत्स्य कल्याण बोर्ड, सफीरा साहू महापौर नगर पालिका निगम जगदलपुर, कविता साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका निगम जगदलपुर, संजय शर्मा प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का भी स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने के लिए संभाग स्तरीय टीम जोर-शोर की तैयारी शुरू कर दी है।इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर से प्रांतीय संयोजक वाजिद खान,प्रांतीय महासचिव हेमेंद्र साहसी,जिला संयोजक डॉक्टर कृष्णमूर्ति शर्मा, जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, जिला सचिव संतोष जायसवाल आदि ने जिले के समस्त विकासखंड के अध्यक्ष जिला पदाधिकारियों एवं अन्य जिला एवं विकास खंड के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करते हुए सभी शिक्षक साथियों को अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री जी के सम्मान समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।
आयोजन की सफलता के लिए जिला कांकेर में भी जिला स्तरीय टीम की गठन किया गया है जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष कोयलीबेड़ा भोला प्रसाद ठाकुर ,ब्लॉक अध्यक्ष कांकेर सत्यनारायण नायक, ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रतापपुर धर्मराज कोरेटी, ब्लॉक अध्यक्ष चारामा मनीष तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष नरहरपुर अनूप पुरबिया, ब्लॉक अध्यक्ष अंतागढ़ खम्मन सिंह नेताम सहित सभी ब्लॉक उपाध्यक्ष और सचिव एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश एवं उत्तर दायित्व सौंपा गया है ।
ज्ञात हो कि 9 मार्च 2022 को छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री जी के द्वारा एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा से कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है। संभागीय सम्मेलन में सम्मान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा पुरानी पेंशन के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना कर लाभ देने मुख्यमंत्री से निवेदन किया जाएगा। साथ ही पदोन्नति पर न्यायालयीन बाधा दूर करने ,क्रमोन्नत वेतनमान देने, प्राचार्य पद पर पदोन्नति में भी वन टाइम रिलेक्सेशन देने, सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता के वेतन विसंगति (निर्धारण) दूर करने व लंबित महंगाई भत्ता देने सम्मेलन में मुख्यमंत्री से निवेदन किया जाएगा।