
07 घंटे के भीतर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
🔸 थाना पत्थलगांव में आरोपी परमेश्वर सिदार के विरूद्ध अप.क्र. 148/21 धारा 376, 450 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध।
जशपुर पत्थलगांव
दिनांक 20.07.2021
————000——–
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता थाना पत्थलगांव क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला दिन में अपनी पुत्री के साथ घर में थी, उसी दौरान उसके घर में आरोपी परमेष्वर सिदार आया और पीड़िता की पुत्री को वहां से भगा दिया तथा पीड़िता को उसके घर अंदर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया एवं शाम के समय भी आरोपी ने पीड़िता को डरा-धमका कर खेत तरफ ले जाकर पुनः दुष्कर्म किया, पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपी परमेष्वर सिदार के विरूद्ध अप.क्र. 148/21 धारा 376, 450 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर प्रकरण के आरोपी परमेष्वर सिदार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम तिलडेगा भदरापारा थाना पत्थलगांव को दिनांक 19.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम, स.उ.नि. के.के. साहू, आर. 558 तुलसी रात्रे, आर. 418 रमन पाटले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।