
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़त हो रही है. इसने सभी की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कई राज्यों ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं, इसके बावजूद भी कोविड-19 थमने का नाम नहीं ले रहा है.
कोरोना केस 90 हजार के पार
जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 90,928 नए COVID मामले आए हैं. इस दौरान 19,206 कोरोना से रिकवर हो गए. वहीं 325 लोगों की मौत हो गई. कोविड-19 का पॉजीटिव रेट 6.43% है.