*अंतर्राज्यीय शराब तस्करी करने वाले आरोपी बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में*
*तस्करी में प्रयुक्त वाहन (कार) होंडा सिटी भी जप्त*
*मध्यप्रदेश से बेमेतरा शराब तस्करी करने वाले कुख्यात शराब तस्कर रामहित जैसवार गिरफ्तार*
*आप की आवाज 9425523689*
*दिनेश दुबे*
बेमेतरा=पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त प्रभावी कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 14.02.2024 को थाना बेरला क्षेत्रांर्तगत में जैतहरि जिला अनुपपुर से जिला बेमेतरा के ग्राम आंदु के पास अतरगढी में अवैध रूप से बडी मात्रा में शराब परिवहन करते कुख्यात शराब तस्कर पकडा गया। थाना बेरला में अवैध शराब बिक्री परिवहन का 01 प्रकरण दर्ज कर 01 आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की जा रही हैं। जिसमें कुल 30 पेटी मध्य प्रदेश से निर्मित अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कुल 1500 पौवा, कीमती करीबन 1,65,000/- रूपये एक लाख पैसठ हजार रूपये व परिवहन में प्रयुक्त वाहन (कार) क्रमांक CG 07 N 6600 कीमती करीबन 2,00,000/- रूपये, कुल जुमला 3,65,000/- रूपये जप्त को कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त मामले में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
आरोपी- –
1. रामहित जैसवार पिता स्वं. रामसुंदर जैसवार उम्र 52 साल साकिन त्रिमुर्ति मंदिर के पास, लोटस होटल के पीछे सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग।
** उक्त आरोपी के विरूद्ध विभिन्न जिलो के थाना में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें थाना उरला जिला रायपुर, थाना नवागढ जिला बेमेतरा, धमधा जिला दुर्ग, जिला कबीरधाम में अबकारी विभाग, थाना बाघनदी जिला राजनांदगांव।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि कमलेश पाल, डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक लोकेश सिंह, विनोद पात्रे, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, नुरेश वर्मा, सौरभ सिंह, संजय पाटिल, राजेश ध्रुव, अमेस साय, देवेन्द्र साहू, यशवंत यादव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।