
पुलिस की कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है। साथ ही गांजे की तस्करी करने ले जा रहे दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नगदी रकम, मोबाईल सहित मोटर साइकिल को जप्त किया है। पकड़े हुए गांजा की कीमत 6 लाख रूपये नगदी रकम 5 लाख, हारनेट बाईक, दो नग मोबाईल को जप्त किया गया। लवन पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध कारोेेबारियों में हडकंप मच गया है। पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि शिव कुमार साहू पिता मुन्ना लाल साहू उम्र 29 वर्ष वार्ड क्र. 04 लवन, शुभम साहू पिता भागवत साहू उम्र 21 वर्ष वार्ड क्र0 14 लवन के द्वारा 28 फरवरी को उक्त दोनो आरोपी के द्वारा हारनेट मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 22 आर 7522 से अवैध रूप से गांजा की बिक्री करने के लिए लवन से बगबुडा की ओर जा रहे थेे। मुखबीर की सूचना पर तत्काल बगबुड़ा रोड लवन में पटेल आॅटो पार्टस के दुकान के पास पहले से छिपकर आने-जाने वाले वाहनो पर नजर रखते हुए लवन की ओर से एक हारनेट मो0साय0 वाहन में दो व्यक्ति बीच में सामान पकड़कर जा रहे थेे। जिन्हे लवन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त मोटर सायकल को आरोपी शिव साहू चला रहा था। पान मसाला वाला थैले में सामान को लेकर शुभम साहू पीछे बैठा था। जिसे तलाशी के दौरान आरोपी शुभम के कब्जे में रखे बोरी व बैग को चेक करने पर 10-10 पैकेट गांजा को जप्त किया गया। आरोपी शुभम साहू से 20 हजार रूपये नगदी एवं रेडमी टच स्कीन मोबाईल साथ ही शिव साहू के कब्जे से 30 हजार रूपये एवं समसंग कीेपेड मोबाईल बरामद हुआ। शुभम साहू के कब्जे में रखा 20 किलो गांजा कीमत 1 लाख 20 हजार रूपये को जप्त किया गया। दोनो आरोपी को कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी शिव साहू ने बताया कि सम्बलपुर (उड़ीसा) से 20 फरवरी को 2 क्वींटल गांजा मंगवाकर शुभम के घर में रखवाया था। जिसमें से 1 क्वींटल गांजा को बिक्री होना बताया। शेष 1 क्वींटल गांजा में से 20 किलो ग्राम गांजा को बिक्री करने के लिए जा रहे थ। बचा हुआ 80 किलोे ग्राम गांजा कीमत 4 लाख 80 हजार रूपये बिक्री नगदी रकम 4 लाख 50 हजार रूपये शुभम के घर में छुपाकर रखा होना बताया। बिक्री नकदी रकम में से 30 हजार रूपये शिव साहू स्वयं को रखा हुआ होना तथा 20 हजार रूपये शुभम के पास होना बताया गया। आरोपी शुभम साहू की घर की तलाशी लेने पर 20-20 पैकेट जुमला 80 किलो ग्राम गांजा तथा एक थैला में 4 लाख 50 हजार रूपये को आरोपी शुभम के घर में बरामद किया गया। दोनो आरोपी के कब्जे से 1 क्वींटल गांजा 6 लाख रूपये, 5 लाख रूपये नगदी, हारनेट मोटर सायकल 1 लाख रूपये, दो मोबाईल जुमला कीमत 12 लाख 7 हजार 500 रूपये को जप्त बरामद किया गया। दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया। उक्त कार्रवाई में एसडीओपी सुभाष दास, चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम, सहायक उप निरीक्षक संजीव राजपुत, राजेन्द्र साहू, सूरज बंजारे, पिलाराम घृतलहरे सहित अन्य आरक्षको का योगदान रहा।














