
जिला शाखा बिलासपुर में गत दिवस छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ । अध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार मैदान में थे धीरज पलेरिया व सतीश मिश्र जसमे धीरज ने बाजी मार ली । मतदान सुबह 11 बजे प्रारम्भ हुआ और धीरज को 109 तथा सतीश को 38 वोट मिले इस प्रकार धीरज ने 71 मत के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज की। सभी न्यायिक कर्मचारियों ने धीरज की ऐतिहासिक जीत पर खुशी व्यक्त किए है । चुनाव अधिकारी के रुप मे मदनलाल डहरिया प्रशासनिक अधिकारी एवम सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोनतेके उपस्थित थे। इसी दौरान मदनलाल डहरिया को उनके स्थानांतरण होने पर उन्हें संघ की ओर से विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।

