अवैध कच्ची महुआ शराब और सट्टा-पट्टी पर की गई कार्रवाई 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा बलौदाबाजार द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब विक्रय तथा अवैध गतिविधियों के संबंध में किसी भी माध्यम से जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में लवन पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान जारी रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। लवन नेे एक महिला शराब कोचिया सहित चार कोचियों व एक सट्टा-पट्टी लिखने वाले पर कार्रवाई किए है।
चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अहिल्दा का रहने वाला युवक रामकुमार डहरिया पिता मिट्ठू लाल डहरिया उम्र 33 वर्ष अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री के उददेश्य हेतु कच्ची महुआ शराब रखा हुआ था। मुखबीर की सूचना मिलने पर लवन पुलिस के द्वारा आरोपी रामकुमार के घर में रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी ने अपने घर के अन्दर से 8 जरिकेन पांच लीटर क्षमता वाली में प्रत्येक में 5-5 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब जुमला 40 लीटर भरी हुई कीमती 8 हजार रूपये को जप्त किया गया। जिस पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई।
इसी तरह मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम जुड़ा में श्रीमति ज्योति घृतलहरे पति बंशीलाल घृतलहरे उम्र 35 साल के द्वारा लम्बे समय से अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी। पुलिस के दबिश देने पर महिला अपने पति को घर के बाहर भेज दिया करता था। मुखबीर के बताये अनुसार महिला के घर में रेड कार्यवाही करने पर महिला ज्योति घृतलहरे घर के आंगन में पड़े रेत के ढेरी में 5 लीटर प्लास्टिक जरिकेन व 2 लीटर प्लास्टिक पानी बाटल मिला जिसे पुलिस ने खोलकर देखा तो 5 लीटर और 2 लीटर जुमला 7 लीटर व कीमत 1400 रूपये महुआ शराब भरा हुआ मिला। जिसे लवन पुलिस ने जप्त किया। आरोपी महिला के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी के तहत कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में ग्राम सरखोर से लक्खीचंद जोशी उम्र 45 वर्ष पिता भकाडू जोशी के द्वारा अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध महुआ शराब को छुपाकर रखा हुआ था। जिसे लवन पुलिस ने रेड कार्यवाही कर पकड़ा। आरोपी के द्वारा 5 लीटर व 4 लीटर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब को छुपाकर रखा हुआ था। जिसे पुलिस ने जप्त किया। आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई किा गया।
इसी क्रम में ग्राम चितावर से हीरालाल धिरहे पिता लतेल धिरहे उम्र 45 वर्ष बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की बिक्री के लिए रखा हुआ था। 5 लीटर क्षमता वाली में 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। जप्त शराब की कीमत 8 सौ रूपये आंकी गई। आबकारी एक्ट की धारा 34 (ए) के तहत कार्रवाई किया गया।
ग्राम बरदा का रहने वाला युवक पुरन लाल बघेल पिता ईतवारी बघेल गांव के गुरूघासीदास चैक में बैठकर अवैध रूप से अंको से रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा लिख रहा था कि सूचना पर रेडकार्यवाही किया गया। जहंआ आरोपी के बजे से कोरा कागज में अंको में लिखा सट्टा-पट्टी एक डाॅट पेन तथा नगदी रकम 1200 रूपये को जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्व धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी हितेश जंघेल सहित पुलिस स्टॉफ का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button