छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा उत्तराखंड में दिए गए ब्यान के विरोध में गरियाबंद महिला मोर्चा व युवा मोर्चाने तिरंगा चौक में गैस सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

Gगरियाबंद। सोमवार को भाजपा प्रदेश के आह्वान पर गरियाबंद महिला मोर्चा मंडल महामंत्री सीमा जांगड़े के नेतृत्व में भूपेश सरकार के नाकामियों को देखते हुये और उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कहे जाने वाली बात की अगर युपी में उनकी सरकार बनती है तो गैस सिलेंडर 500 रुपये से कम मे दिया जाएगा इस मुद्दे को लेकर गरियाबंद महिला मोर्चा व युवा मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और साथ ही साथ नगर के तिरंगा चौक के सामने गैस सिलेंडर रखकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी व विरोध किया और सरकार को मीडिया के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पहले छत्तीसगढ़ में 500 से कम किमत में सिलेंडर दे फिर उन्हें दूसरे राज्य में ध्यान देना चाहिए इस का र्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप भोसले, मिलेश्वरी साहू , बिंदु सिन्हा, राधे श्याम सोनवानी ,युगल सौंदर्य, ख़िरमनी हरपाल , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद ठाकुर , सलीम खान, पुष्पा साहू , तनु साहू , राज डे, मनीष यादव, अविनाश दीवान, सुनीता झरिया, सरिता साहू , प्रीति गनवीर, रोमा दान, गुलेश्वरी ठाकुर, हुलसी सोनवानी, जमुना गजबिया, वंदना पाटिल,सरला उइके,इक्छा बाई, नजमा बाई ,सीमा यादव , टिंकल डोंगरे, मुकेश सिन्हा, अजय डोंगरे, चंदन, कुंदन ,शिवा यादव सोनू बम्बोडे, खिलेश साहू, जुगनू, राकेश शुक्ला*।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button