
AIIMS Deoghar Faculty Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, देवघर ने फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एम्स पटना की आधिकारिक साइट aiimspatna.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर है।
वैकेंसी की डिटेल्स
प्रोफ़ेसर: 28 पद
एडिशनल प्रोफेसर: 23 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 24 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 45 पद
शैक्षणिक योग्यता
योग्यता और उम्र सीमा देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ऐसे होगा चयन
चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया में अकादमिक अवॉर्ड, रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन आदि शामिल किए जाएंगे।
ऐसे करना है आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की एक कॉपी को डाउनलोड करें और ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन का एक प्रिंट आउट लेकर नीचे दिए पते पर भेज दें।
पता:- एम्स पटना, फुलवारीशरीफ, पटना-801507। बता दें, फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख के एक दिन के भीतर पोस्ट किया जाना चाहिए।
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1500 रुपये हैं, वहीं SC/ST/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1200 रुपये है। PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। बता दें, एक बार फीस का भुगतान हो जाने के बाद उसे रिफंड नहीं किया जाएगा।