
12वीं से लेकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पास के लिए यहां निकली हैं बंपर नौकरियां, जानें डिटेल और जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली (Sarkari Naukri 2021). मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (CDEMAP), मध्य प्रदेश ने अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों (CEDMAP Recruitment 2021) के लिए 15 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in के जरिए इन पदों (CEDMAP Recruitment 2021) के लिए 30 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर http://mponline.gov.in/Quick%20Links/Documents/CEDMAP/Postwise क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://mponline.gov.in/Portal/Services/Recruit_CEDMAP/CEDM01/FRMApplication पर क्लिक कर इन पदों (CEDMAP Recruitment 2021) के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. कुल 1411 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
CEDMAP Recruitment 2021:रिक्त पदों की संख्या
अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर- 626 पद
सब इंजीनियर/टेक्निकल कोऑर्डिनेटर- 313 पद
पीईएसए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर- 89 पद
जिला कोऑर्डिनेटर- 52 पद
कंप्यूटर आपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट- 52 पद
प्रोग्रामर- 1 पद
स्टेट फाइनेंस मैनेजर/कंसल्टेंट- 1 पद
मॉनिटरिंग एवं इवैल्युएशन- 1 पद
आईईसी/मीडिया एवं कम्युनिटी- 2 पद
टेक्निकल एक्सपर्ट- 1 पद
जीआईएस/एमआईएस/एवं एमई स्पेशलिस्ट- 1 पद
लोकल प्लानिंग एवं गवर्नेंस एक्सपर्ट- 1 पदCEDMAP Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. साथ ही अभ्यर्थी डीसीए किया होगा. सब इंजीनियर/टेक्निकल कोऑर्डिनेटर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं पीईएसए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पद के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.