पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–16.9.22
12 छात्राओ का चयन राज्य स्तरीय खेल में हुआ कोयलीबेड़ा ब्लाक का है सभी छात्र–
पखांजुर–
शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022,23 की चयन प्रक्रिया में विकासखंड कोयलीबेड़ा के विहर क्षेत्र से 12 छात्र का राज्य स्तरीय खेल हेतु चयन हुआ।जिसमें सूजन मंडल ड्यूज बाल क्रिकेट शा.उ.मा.विद्यालय पखांजुर,संगीता लकड़ा ड्यूज बाल क्रिकेट अमर ज्योति विद्यालय छोटेबेठिया,निवास मुखर्जी टेनिस बाल क्रिकेट शा.उ.मा. विद्यालय मायापुर,प्रीतम कतलाम टेनिस बाल क्रिकेट शा.उ.मा.विद्यालय कोयलीबेड़ा, नीरांजन मंडल कैरम शा.उ.मा.विद्यालय मायापुर,कमलेश मंडल शा.उ.मा.विद्यालय मरोड़ा,जी तरुण,सूरज शील,गौरव दास,प्रीतम सरकार,जीत राय,रुद्र मंडल,बास्केट बॉल पु.गा.वि. लाइफ एकेडमी पखांजुर।
इन सभी राज्य स्तरीय चयनित खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा एवं संबंधित संस्था के प्राचार्य एवं विकासखंड खेल प्रभारी (व्यापम शिक्षक)ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाय दिया है।