12 साल की बेटी के साथ दंपती ने किया आत्मदाह, दूसरी बेटी 80 फीसदी झुलसी, विधायक के बेटे पर केस

तेलंगाना के एक 45 वर्षीय कारोबारी ने अपनी पत्नी व 12 साल की बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया, वहीं दूसरी बेटी 80 फीसदी झुलसी हालत में अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रही है। पुलिस के अनुसार कर्जदाताओं द्वारा सताए जाने व कारोबार में घाटा होने से व्यापारी ने यह कदम उठाया। मामले में दर्ज एफआईआर में एक विधायक के बेटे का भी नाम है।

यह घटना तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के ओल्ड पल्वंचा क्षेत्र की है। पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज की है। कारोबारी रामकृष्ण, उनकी पत्नी लक्ष्मी व बेटी साहित्या की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी का इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि आत्मदाह के लिए रसोई गैस की नली का इस्तेमाल किया गया।

पुलिस ने शुरुआत में मामले को एक हादसा माना था, लेकिन आरंभिक जांच में आत्मदाह के सबूत मिले। पुलिस ने रामकृष्ण की कार से कुछ बिल व अन्य अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। रामकृष्ण द्वारा कथित तौर पर लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। उसमें आर्थिक परेशानी और पैसा उधार देने वालों के दबाव को भी खुदकुशी की वजह बताया गया है। सुसाइड नोट में स्थानीय विधायक वी. वेंकटश्वर राव के बेटे राघेवेंद्र का भी नाम है।

वेंकटेश्वर राव राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायक हैं। राघवेंद्र फरार बताया गया है। उसने एक वीडियो संदेश में इस मामले में खुद की किसी भूमिका से इनकार किया है। उसने कहा कि वह इस परिवार को जानता है, लेकिन सुसाइड नोट में उसका नाम क्यों लिखा गया, वह नहीं जानता है। वह चाहता था कि रामकृष्ण अपनी मां से अच्छा व्यवहार करे। राघवेंद्र ने यह भी कहा कि वह जांच में सहयोग को तैयार है।

पुलिस के अनुसार रामकृष्ण पल्वंचा में ‘मी सेवा सेंटर’ चलाते थे। दो माह पहले उन्होंने यह सेंटर बेच दिया था और आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में शिफ्ट हो गए थे। पुलिस का यकीन है कि कारोबारी ने यह कदम 30 लाख रुपये के कर्ज व बढ़ते दबाव के चलते उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button