
रायगढ़। किरोड़ीमल इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत 12 कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने से परेशान होकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ये सभी कर्मचारी पिछले 33 माह से वेतन से वंचित हैं और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। निराश होकर उन्होंने इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
25 वर्षों की सेवा, फिर भी वेतन से वंचित
रायगढ़ के गढ़उमरिया रोड स्थित किरोड़ीमल इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे 25 वर्षों से नियमित रूप से कार्यरत हैं, लेकिन पिछले तीन साल से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।

बैंकों से नोटिस, मानसिक प्रताड़ना का शिकार
कर्मचारियों ने अपने ज्ञापन में कहा कि वेतन न मिलने से उन्हें कई तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन कर्मचारियों ने बैंकों से ऋण लिया था, उन्हें अब नोटिस मिलने लगे हैं। लगातार बढ़ते कर्ज और आर्थिक तंगी से वे मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।
सरकारी सोसाइटी में कार्यरत, फिर भी वेतन नहीं
कर्मचारियों ने बताया कि किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक सोसाइटी एक शासकीय संस्था है, इसके बावजूद वेतन का भुगतान नहीं हो रहा। इसके चलते परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।
पहले भी कर चुके हैं कई बार गुहार
कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने वेतन के लिए पहले भी कई बार प्रशासन से अपील की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। आखिरकार, निराश होकर उन्होंने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है।
👉 सरकार और प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।














