
जिला बाल संरक्षण इकाई के टीम द्वारा 2 माह के बच्चे को अवैध दत्तक ग्रहण से रोका गया
जशपुरनगर 27 जुलाई 2023/ 02 माह के बच्चे को सुलाकर 35 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी के मामले में गांव वालों ने आपस में ही मिलकर गांव के ही एक महिला को अवैधानिक रूप से गोद दिया गया था मामले की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से मिलते ही जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर यादव ने संज्ञान में लिया और अवैधानिक रूप् से हो रहे दत्तक प्रक्रिया को रोका गया तथा जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड लाईन जशपुर के संयुक्त टीम गठन कर तपकरा के खड़िया टोली से बच्चे का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालिका को सकुशल संस्था विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण में संरक्षित किया गया है।
विदित हो की बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के गाईडलाईन अनुसार किया जाता है। स्वयं से बच्चा लेना-देना गैर कानूनी है। जिसमें दो वर्ष तक करावास की सजा का प्रावधान है।