
आप की आवाज
*13सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ लैलूंगा भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर*
लैलूँगा= पूरे प्रदेश स्तर पर अभी हड़ताल का दौर चल रहा है इसी कड़ी में सरपंचों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पूरे प्रदेश में सरपंचों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है सरपंच संघ का कहना है जो हमारी 13 बिंदुओं की मांग है इस प्रकार है हमारी( 1) मानदेय में वृद्धि की जाय(2) पेंशन व्यवस्था की जाए (3) 50 लाख के कार्यों की कार्य एजेंसी पंचायत को बनाया जाए,(4) सरपंचों को निधि के रूप में 10,लाख दिया जाए ,(5) नक्सलियों द्वारा सरपंचों को मारे जाने पर 20लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए(6) 15वें वित्त की राशि को जनपद एवं जिला सदस्य के द्वारा अपने ही क्षेत्र में दिया जाए(7) 15 वे वित्त की राशि को अन्य मद में अभिषन नहीं किया जाए(8) नरेगा सामग्री का भुगतान हर 3 महीने में किया जाए(9) नरेगा निर्माण कार्य में 40% अग्रिम राशि दी जाए।(10)सरपंच व पंचों का कार्यकाल 2 वर्ष बढ़ाया जाए(11) ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि को 2लाख करते हुए तत्काल इसे जारी की जाए(12) सरपंचों के अविश्वास प्रस्ताव के अधिनियम को संशोधन किया जाए(13) धारा 40 में संशोधन किया जाए
***इन सभी 13 बिंदुओं की मांग को लेकर लैलूंगा सरपंच संघ इकाई के अध्यक्ष महेंद्र सिह सिदार की अगुवाई में लैलूंगा ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच धरना में बैठें हैं और उनका कहना है कि हमारी मांग जायज मांग है इसको शासन को मानना पड़ेगा हमको इन सभी बिंदुओं में पंचायत स्तर में काम करने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब तक शासन के द्वारा हमारे मांगों को हरी झंडी नहीं मिलेगी तब तक हमारा हड़ताल अनिश्चितकालीन जारी रहेगा