बृहस्पत सिंह पर हुए हमले की सच्चाई सामने आई विधायक ने टी एस सिंहदेव पर आरोप लगा कर की गंदी और घटिया राजनीति:-

आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

रायपुर। रामानुजगंज के काँग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था जिस पर छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी एल पुनिया संज्ञान लेने कल रायपुर पहुँचे थे।
शनिवार को विधायक बृहस्पत सिंह रायपुर जाने के लिए अम्बिकापुर सर्किट हाउस पहुंचे थे इसी दौरान काफिले के सुरक्षाकर्मी वाले वाहन पर ड्राइवर तथा सुरक्षाकर्मी कहीं घूमने निकले थे तभी ओवरटेक करने की बात को लेकर लुण्ड्रा के जनपद उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह (सचिन) के साथ इनकी कहा सुनी हुई और आरोपी वीरभद्र ने गाड़ी की चाबी निकालकर गाली गलौज की और चाबी फेंक कर गाड़ी के काँच पर मार दिया।
मामले को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह अम्बिकापुर के कोतवाली थाना पहुँचे और अपने काफिले के ड्राइवर सुदर्शन के साथ हुए घटना पर आधा दर्जन धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करवा दिया।
शिकायतकर्ता ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी के मीडिया में दिये बयान से स्पष्ट होता है कि इस मामले को बेवजह तूल दिया गया है क्योंकि ना ही आरोपी ने विधायक को किसी प्रकार की गाली गलौज की ना ही किसी प्रकार का कोई हमला उनपर किया गया।
जब ड्राइवर तथा सुरक्षाकर्मी अपनी आपबीती मीडिया को सर्किट हाउस में सुना रहे थे उस वक्त विधायक बृहस्पत सिंह खुद नगर पुलिस अधीक्षक पैकरा तथा निरीक्षक अनूप एक्का भी उनके साथ मौजूद थे।
विधायक के ड्राइवर तथा सुरक्षाकर्मी ने साफ़ साफ कहा कि आरोपी वीरभद्र को ना ही वो पहचानते थे और ना ही आरोपी उन्हें पहचानता था। मामले की सच्चाई को खुद उनके ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी ने ही खोल कर रख दी जिससे यह स्पष्ट होता है कि विधायक बृहस्पत सिंह राजनीतिक फायदे के लिए या फिर किसी बड़े नेता के दिमाग से यह खेल खेल कर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं और ये सब नौटंकी कर रहे हैं। क्योंकि बयान के ढाई घंटे के बाद ही विधायक की तस्वीर स्वास्थ्य मंत्री के साथ नजर आई थी जिससे ये साफ लग रहा था कि जैसे कुछ हुआ ही नही है।
इस मामले पर खुद विधायक के ड्राइवर सुदर्शन तथा पीएसओ के दिये बयान से साबित होता है कि मामूली विवाद को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह इसे तूल दे रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर झूठा आरोप लगाकर मुख्यमंत्री के सामने पॉलिटिकल माइलेज प्राप्त करने के लिये अपनी गंदी और ओछी मानसिकता का परिचय विधायक बृहस्पत सिंह दे रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के परिवार के सदस्य पर हुए एफआईआर के दिन जिले के एसपी के साथ सरगुजा रेंज आईजी रतन लाल डांगी भी आधी रात तक थाने में मौजूद रहे।
इस घटना पर और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर हत्या करवाने के प्रयास पर दिए हुए बयान को लेकर गंदी राजनीति का खेल विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा किया गया है, जिस पर अब प्रदेश और अम्बिकापुर के सभी कांग्रेसी अपने नेता टी एस सिंहदेव के साथ खड़े हो गए हैं और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव द्वितेन्द्र मिश्रा ने विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा हमारे नेता टी एस सिंहदेव के खिलाफ साजिश रचने का प्रयास बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button