14 राज्यों में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा की सीटों पर आज होगी वोटिंग, जानिए पूरी डिटेल्स…

Bypolls Today: देश के 14 राज्यों में विधानसभा की 29 सीटों और तीन लोकसभा सीटों पर आज मतदान होना है. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 29 विधानसभा सीटों में पश्चिम बंगाल की चार, असम की पांच, मध्य प्रदेश, मेघालय और हिमाचल प्रदेश की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, मिजोरम की एक-एक सीट पर मतदान होना है और तीन लोकसभा सीटों पर-दादर व नागर हवेली, मंडी (हिमाचल प्रदेश), खंडवा (मध्य प्रदेश) में आज वोट डाले जाएंगे. कोरोना को देखते हुए वोटिंग के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं.

मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा क्षेत्र सहित रैगांव, जोबट, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा. खंडवा सीट बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई है.

जोबट सीट 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार कलावती भूरिया ने जीत दर्ज की थी, जिनकी कोरोना संक्रमित होने की वजह से निधन हो गया था और इस खाली सीट पर आज मतदान हो रहा है. बीजेपी ने यहां से सुलोचना रावत को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, कांग्रेस ने कद्दावर नेता महेश पटेल को कैंडिडेट घोषित किया है.

रैगांव विधानसभा सीट, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर भी आज मतदान होनेवाला है. पृथ्वीपुर सीट बृजेंद्र सिंह राठौर का कुछ महीनों पहले निधन होने की वजह से खाली हो गया था.

बिहार में जदयू बनाम राजद
बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तारापुर और कुशेश्वरस्थान को लेकर पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.  उपचुनाव की इन सीटों पर अब लालू प्रसाद यादव का सीधा इफेक्ट भी दिख रहा है क्योंकि वह खुद प्रचार प्रसार में शामिल हुए हैं. इन दोनों सीटों पर जदयू ने जीत दर्ज की थी, लेकिन दोनों क्षेत्रों के विधायकों का निधन हो गया. इस वजह से ये सीटें खाली हो गईं.

इस उपचुनाव में एनडीए ने तारापुर से जेडीयू नेता और कुशवाहा जाति से आने वाले राजीव कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं राजद ने अरुण साव को कैंडिडेट घोषित किया है. कांग्रेस ने राजेश मिश्रा और एलजेपी (रामविलास पासवान) ने चंदन कुमार को प्रत्याशी बनाया है. तारापुर में जेडीयू और आरजेडी के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है.

तो वहीं. बिहार के कुशेश्वरस्थान से जेडीयू ने दिवंगत नेता और पूर्व विधायक शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन भूषण को प्रत्याशी बनाया है और यहां आरजेडी ने मुसहर जाति से ताल्लुक रखने वाले गणेश भारती को टिकट दिया है. कांग्रेस ने अतिरेक कुमार को मुकाबले में उतारा है और एलजेपी (रामविलास) ने अंजू देवी को प्रत्याशी बनाया है.  यहां का मुकाबला जोरदार होने वाला है.

राजस्थान में दो सीटों पर होगा मतदान
राजस्थान की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां भाजपा बनाम कांग्रेस है.

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों के लिए होगी वोटिंग
पश्चिम बंगाल में आज चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें गोसाबा, खरदाहा, दिनहाटा, शांतिपुर में उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. दरअसल, टीएमसी के विधायकों के निधन के बाद खरदाहा और गोसाबा में उपचुनाव होना है तो वहीं, बीजेपी के सांसद निसिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार ने दिनहाटा और शांतिपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. जिसके बाद बीजेपी आलाकमान के आदेश पर इन दोनों ने विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया था,  इस वजह से इन सीटों पर चुनाव हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button