
———–00———–
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22/07/2021 को प्रार्थीया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई इसकी पुत्री प्रातः 5:00 मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी और वापस नहीं आई आसपास पता तलाश पर नाबालिग बालिका का कोई पता नहीं चला जिस पर से थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 89/21 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं विवेचना क्रम में अपहृत बालिका का लगातार पता तलाश कर अपहृत बालिका का लोकेशन लिया गया जिस पर अपहृत बालिका कृष्णा पाठक निवासी जशपुर के साथ वाराणसी में होना पता चला जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में तत्काल टीम रवाना करते हुए अपहृता को 25/7/ 2021 को बनारस से बरामद कर लिया गया एवं पूछताछ पर नाबालिक के द्वारा बताया गया कि कृष्ण कांत पाठक के द्वारा जबरन कई बार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना बताई जिस पर धारा 376, 366, ipc 4,5,6 पोक्सो के अंतर्गत कृष्ण कांत पाठक पिता केदारनाथ पाठक उम्र 23 वर्ष निवासी जसपुर दरबारी टोली को आज दिनांक 26/7/2021 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
➡️ विवेचना कार्यवाही ,बालिका के बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा , सउनि बैजंती किंडो , प्रधान आरक्षक प्रकाश बाजपेयी , आरक्षक इलिस्टर कुजूर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।