140 टीमें घर-घर जाकर लगाएंगी टीका….. शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन का डोर टू डोर महाअभियान कल


रायगढ़ 28 अक्टूबर। बीते साल कोरोना संक्रमण के साये में सारे त्यौहार मनाये गये। जैसे ही त्यौहारी सीजन बीता कोरोना संक्रमण की दर में भी बढ़ोत्तरी होने लगी और होली के बाद तो कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया। लेकिन इस बार स्थिति वैसी नहीं है क्योंकि वैक्सीन के आ जाने से कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी हद तक सफलता मिली है। बात रायगढ़ की करें तो यहां पूरे देश में सबसे बेहतर कोरोना टीकाकरण हुआ है। 28 अक्टूबर तक दूसरी डोज को 90 प्रतिशत पात्र लोगों को लगाने वाला रायगढ़ देश का पहला जिला बन गया है।

इस सफलता के बावजूद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला दीपावली से पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। सोमवार को जहां पूरे जिले में टीका महाअभियान के तहत 50,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया तो वहीं शुक्रवार 29 अक्टूबर को रायगढ़ शहरी क्षेत्र में महाअभियान एक नये तरीके से लाँच होगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के लिये 140 टीमे बनाई गई हैं जो टीकाकरण केन्द्र में नहीं बल्कि पूरे 48 वार्ड में घूम-घूमकर घर-घर जाकर बचे हुए लोगों को टीका लगाएगी। इसके लिए 16,000 डोज का लक्ष्य रखा गया है।

इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.राकेश वर्मा ने बताया, “दीपावली, धनतेरस, क्रिसमस, एवं नये साल जैसे कई बड़े त्यौहार आने को है। इन्हीं त्यौहारों में लोगों का एक-दूसरे से मेल-जोल बढ़ता है। ऐसे में संक्रमण की एक भी कड़ी घातक साबित हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग का यह लक्ष्य है कि दीपावली 04 नवंबर से पहले सभी पात्र लोगों को कोरोना का टीका जरूर लग जाये जिससे कोरोना संक्रमण पर एक हद तक नियंत्रण पाया जा सके। क्योंकि कुछ पड़ोसी राज्यों में हाल-फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी आई है।”

अब तक का सबसे बड़ा डोर टू डोर कैंपेन: सीएमएचओ डॉ.केसरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने लोगों से अपील की है कि, “जैसा अभी तक टीकाकरण में रायगढ़ के लोगों ने, जनप्रतिनिधियों ने साथ दिया है वैसा इन बचे हुए 10 प्रतिशत लोगों को टीका लगाने में भी साथ दे। 18 वर्ष से अधिक लोगों को टीका पूर्ण रूप से लगने के बाद राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की गाईड लाइन और वैक्सीन मुहैय्या होने पर बच्चों में भी टीकाकारण की शुरूआत की जायेगी। हालांकि इसके लिये अभी समय है पर हमें अपनी तैयारी पूरी करनी होगी और इस मुकाम तक पहुंचने के लिये सबसे पहले दीवाली पूर्व सभी को टीका लगाना जरूरी है। 29 अक्टूबर को डोर टू डोर टीकाकरण महाअभियान रायगढ़ शहरी क्षेत्र में किया जाना है और यह अब तक का सबसे बड़ा डोर टू डोर कैंपेन होगा। आप सभी इस मुहिम को सफल बनाये।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button