
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
दुर्घटना का कारण बनी डोंगरीडीह के महानदी पुलिया की रेंलिग का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। पुलिया का रेंलिग चार-पांच महिनो से टुटी हुई थी। रात में चलने वाले वाहन चालको में भय का माहौल व्याप्त था। सारंगढ़ टाइम्स ने 19 जुलाई के अंक पर महानदी पुल का रेंलिग टूटा, दुर्घटना की आशंका बनी हुई शीर्षक से फोटो के साथ खबर प्रकाशित किया गया था। इसका असर यह हुआ कि खबर प्रकाशन के दूसरे दिन से ही पुलिया का मरम्मत कार्य विभाग के द्वारा शुरू कर दिया गया है। काफी दिनों से रेलिंग टुटे होने के बावजूद प्रशासन द्वारा इसकी मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा था। बीते दिनो सारंगढ़ टाइम्स ने इस मामले को गंभीरता से लिया और खबर प्रकाशित कर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने 22 जुलाई शुक्रवार को पुलिया की रेलिंग का मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है। विभाग की ओर से ईट जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि बलौदाबाजार-गिधौरी मार्ग होने की वजह से भारी वाहनों का आना जाना बढ़ गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से बड़े-बडे़ हैवी वाहन उक्त मार्ग पर आते जाते है। जिन्हे रेलिंग विहीन पुलिया से होकर आना-जाना करने में काफी भय लगता था। डोंगरीडीह महानदी पुलिया पर बने रेलिंग पिछले चार-पांच महिनों से लगभग 50 फीट तक रेलिंग टुट जाने की वजह से हादसे का डर बना हुआ था। टुटी हुई रेलिंग की वजह से छोटे-बड़े सभी आने जाने वाले चालको में हमेशा खतरा बना हुआ था। दिन में तो खतरा कम था, लेकिन रात में खतरा बढ गया था। रात्रिकालीन होने की वजह से जरा सा भी चूके तो पुल से नीचे गिरना निश्चित था। पुल से हमेशा गुजरने वाले वाहन चालको ने मरम्मत की मांग किया था। लोगों की मांग पर सारंगढ़ टाइम्स के संवाददाता ने टुटी हुई रेलिंग का खबर प्रकाशित कर विभाग को खबर के माध्यम से अवगत कराया गया था। खबर प्रकाशन के दूसरे दिन ही विभाग ने संज्ञान लेकर टुटी हुई रेलिंग का मरम्मत कार्य कर रहे है। वही, पुल के दूसरे छोर पर रेलिंग के पास में काफी मात्रा में घास उग गये है, घास को खाने के लिए मवेशी बड़ी मात्रा में जाते है और वही पर बैठ जाते है। मवेशियों के पुल पर ही बैठे होने की वजह से भी हादसा होने की संभावना बनी हुई रहती है। इसलिए स्थानीय लोगों ने पुल पर उगे हुए घास की साफ-सफाई करने की मांग किये है।