15 वर्षीय बालिका की कुआं में गिरने, पानी में डुबने से हुई मृत्यु,,,पुलिस की अपील- कुआं में जगत (अहाता) जरूर बनावाए

सूरजपुर-आपकी-आवाज़-मोहिबुल हसन (लोलो)…. बीते मंगलवार को ग्राम बतरा निवासी टहल राम राजवाड़े ने चौकी करंजी में सूचना दिया कि सुबह यह अपने पत्नी के साथ खेत गया था 15 वर्षीय रीता घर पर थी, दोपहर 12 बजे जब दोनों घर वापस आए तो देखे कि रीता घर में नहीं थी। लड़की का कपड़ा कुआं के पास था तब कुआं में गिरने के अंदेशा होने पर कुआं में झगर डालने पर रीता का शव पानी की सतह पर आया। मृतिका रीता राजवाड़े की मृत्यु कुआं के पानी में डुबने से होने की सूचना पर चौकी करंजी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। बालिका जिस कुआं में गिरी है उस कुएं के चारों ओर अहाता (जगत) नहीं था।
पुलिस की अपील- सूरजपुर पुलिस ने कुआं में गिरने से होने वाले दुर्घटना से बचाव के लिए कुएं के चारों ओर जगत (अहाता) बनवाने की अपील किया है ताकि कुआं में गिरने से होने वाले जनहानि को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button