सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा अक्षय तृतीया भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव धूमधाम से मना… राजनांदगांव

बिलासपुर /राजनांदगांव —::सर्व ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया
भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा परशुराम वाटिका का भूमि पूजन किया गया तथा अग्रवाल ट्रांसपोर्ट चौक से लखोली चौक मार्ग का नाम भगवान परशुराम मार्ग की घोषणा की ।

अक्षय तृतीया भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के दिन विप्र जनों की बहुप्रतीक्षित मांग को स्वीकार करते हुए महापौर श्रीमती हेमा देशमुख द्वारा परशुराम वाटिका का भूमि पूजन किया गया ।भगवान परशुराम की पूजा आरती आचार्य पंडित रघुनाथ जी ने संपन्न करवाया ।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं पूर्व महापौर सुदेश देशमुख का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रमेश पटाक, संजय मिश्रा महामंत्री, शशिकांत अवस्थी संगठन मंत्री, लव कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष, शरद तिवारी अध्यक्ष सरयूपारीण महासभा छत्तीसगढ़, अजय शुक्ला सचिव कान्यकुब्ज सभा,लव कुमार मिश्रा अध्यक्ष सरयूपारीणी ब्राम्हण सभा, मातादीन शर्मा अध्यक्ष श्री मारवाड़ी गौड ब्राह्मण समाज, अशोक शर्मा अध्यक्ष शाक द्वीपीय ब्राह्मण समाज, नरेंद्र ठाकुर अध्यक्ष मैथिल ब्राह्मण समाज, एमआर शिवलीकर, अध्यक्ष महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण समाज, अमलेन्दु हाजरा अध्यक्ष बंगाली ब्राह्मण समाज, शैलेश पी कन्हैया अध्यक्ष गुजराती ब्राह्मण समाज, सीताराम जयंती अध्यक्ष तेलुगू ब्राहमण समाज, सी पी भट्ट अध्यक्ष भट्टा ब्राह्मण समाज, डा,एस,के नंदा अध्यक्ष उत्कल ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने अपने उद्बोधन में भगवान परशुराम वाटिका के निर्माण में हर संभव सहायता की घोषणा की पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने निर्माण के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की । सभा को रमेश पटाक अध्यक्ष तथा राकेश ठाकुर कार्यक्रम प्रभारी सर्व ब्राह्मण महासभा ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर सभी विप्र जनों द्वारा कार्यक्रम स्थल से परशुराम भवन तक पथ संचालन किया गया।
कार्यक्रम को पार्षद अमीन हुड्डा, सतीश मशीह( जल विभाग न,निगम) गणेश पवार (स्वास्थ्य विभाग न,निगम) संजीव मिश्रा सचिव महापौर ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।उक्त आशय की जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी श्री अखिलेश तिवारी ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button