जैजैपुर में गाड़ा चौहान समाज का हल्ला बोल व धरना प्रदर्शन

हजारों की संख्या में पूरे छत्तीसगढ़ के पुरुष व महिला कार्यकर्ता शामिल हुए

धरना स्थल से रैली निकालकर पहुंचे थाना थाना प्रभारी,एसपी से मांगा जवाब

जैजैपुर:- विदित हो कि 24/2/2023 को आरोपी कमल चंद्रा ने तबला वादक विजय चौहान को जातिसूचक अभद्र गाली दिया और छुआछूत की भावना से नवधा रामायण मैं तबला वादन करने से मना किया था।
चौहान गाड़ा समाज के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया ।
समाज के द्वारा विरोध कर थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया। आरोपी कमल चंद्रा ने माहौल को भांप कर न्यायालय में अग्रिम जमानत भी लगाया था जिसे न्यायालय ने एक सिरे से खारिज कर दिया ।
आरोपी कमल चंद्रा अभी भी फरार चल रहा है जिसका कुछ सुराग नहीं मिल रहा 1 महीना बीत जाने के बाद भी उनकी तस्वीर तक पुलिस एवं समाज के पास नहीं है।

जैजैपुर थाना प्रभारी शतरूपा ताराम ने बताया कि हमारी टीम खोजबीन कर रहे हैं उनके घर भी गए थे और आरोपी अभी भी नदारद हैं, उसकी फोटो भी अवेलेबल नहीं है। पुलिस अधीक्षक से बात करवाने के बाद समाज के लोगों को 1 हफ्ते के भीतर उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है।

आपको बता दे की आरोपी कमल चंद्रा के ऊपर आईपीसी एक्ट एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। समाज के पदाधिकारियों के द्वारा शंका जताया जा रहा है की कही आरोपी चंद्रा को राजनीति संरक्षण प्राप्त है। इसी वजह से पुलिस उसको बचाने का काम कर रही हैं।

चौहान समाज के लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और विधायक को भी चुनाव में बहिष्कार करने की बात कही ।
सामाजिक लोगो का कहना है कि समाज के ऊपर जुल्म जाती छुआछूत के नाम पर अपमानित करना और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भीम आर्मी में किया भरपूर समर्थन..

आपको बता दे की भीम आर्मी ने चौहान गाड़ा समाज का भरपूर समर्थन किया और भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की अगर कमल चंद्रा की एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे उग्र आंदोलन होगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button