
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा-आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के द्वारा एक दिवसीय निवेश आधारित वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में आतिथ्य स्वागत एवं उद्देश्यिका का वर्णन वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के सहा. प्राध्यापक द्वारा किया गया।
निवेश पर आधारित इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रुप में सी. ए. वी. के. जैन ने निवेश के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि लोग निवेश का अर्थ खर्च कम करना समझते हैं। वे जानकारी के अभाव में निवेश को खर्च के दृष्टिकोण से देखते हैं जबकि धन में वृद्धि करने के लिए धन का निवेश करना धन की बेहतर उपयोगिता है। मुख्य वक्ता ने म्यूचुअल फंड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें निवेश करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। मुख्य वक्ता ने स्टाक और शेयर ब्रोकर एवं वित्तीय सलाहकार के रूप में अच्छा खासा अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य में SIP एवं SWP के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए अपने वक्तव्य को विराम दिया।
यह वेबिनार ज़ूम मीट के माध्यम से आयोजित किया गया था। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव, अकादमिक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण अधिष्ठाता सहित विवि के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की विभागाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।।

