
17 मीलरो को कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने नोटिस जारी
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*17 मीलरो को कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने नोटिस जारी
बेमेतरा = कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव करने वाले बेमेतरा जिले के 17 मीलरो को कम चावल जमा करने पर खाद्य विभाग ने नोटिस जारी किया है
*खाद्य विभाग के द्वारा 26 जुलाई 2022 को मिलरो को नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अभी तक कोताही बरतने वाले मिलरों के द्वारा चावल जमा करने में रुचि नहीं ली जा रही है हालांकि आगामी सितंबर महीने के अंत तक कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने का समय शासन द्वारा निर्धारित है
*खाद्य विभाग के अनुसार 24% चावल मिलरों से लेना बाकी है बेमेतरा जिले में 61 राइस मिलरो को कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव किया गया था जिसमें से 17 मिलर अन्नपूर्णा ट्रेडर्स, चंद्रा मिलर्स , शिव शक्ति, पुरुषोत्तम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड 2, यश एग्रो प्रोडक्ट 2, बाला जी फ्रूट्स, देव राइस मिल ,उत्तम ग्लोबल 2, मां कामाख्या राइस मिल, श्री श्याम शक्ति राइस मिल ,शर्मा राइस मिल, जय पाटेश्वर राइस मिल ,कुलदीप फ्रूट्स,श्री चंद्र यूनिट 2, उत्तम ग्लोबल 2,राजश्री फूड प्रोडक्ट एवं मेसर्स डुमरी एग्रोटेक के द्वारा समय पर
*खाद्य विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिस पर कस्टम मिलिंग का चावल एफसीआई में जमा नहीं किया जा सका है जबकि सभी मिलर क्षमता के अनुसार धान का उठाव किये हैं खाद्य विभाग के अनुसार 40936 मेट्रिक टन चावल मिलरो से जमा लेना बाकी है
* धान भंडारण केंद्र से 22,950 क्विंटल धान गायब
खरीदी केंद्रों से सीधे धान भंडारण केंद्र सरदा परिवहन किए गए 106145 मेट्रिक टन धान का भंडारण सरदा में किया गया था कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव करने के बाद 22950 क्विंटल धान का गायब है अब इसे शॉर्टेज बताकर परिवहन के दरमियान किए गए घपले बाजी को ढकने का प्रयास किया जा रहा है जबकि धान परिवहन के ही समय बड़ी गड़बड़ी की आशंका शासन-प्रशासन को रहती है गत दिवस बेरला तहसीलदार के द्वारा धान संग्रहण केंद्र का जांच पड़ताल किया गया जिसमें मौके पर धान कम पाया गया है इस तरह से भंडारण केंद्र से 22,950 क्विंटल धान कम होने पर इससे बचने के लिए अधिकारी शार्टेज बताने में लगे हुए हैं
बीते वर्ष धान खरीदी 123 केंद्रों में जिले में किया गया था संग्रहण केंद्र से सरदा से दुर्ग, बलौदा बाजार ,बिलासपुर एवं राजनांदगांव के मिलरों के द्वारा धान परिवहन किया गया
है भंडारण केंद्र में धान भौतिक सत्यापन के दरमियान कम पाया गया इस पर जिला प्रशासन को जानकारी जांच अधिकारी के द्वारा भेजा जाना है

