छत्तीसगढ़

करोड़ो रूपए खर्च, फिर भी वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट से बिना साफ किए 12 हजार आबादी को पिला रहे पानी

गंदा पानी पीने से जल जनित बीमारी होने का बढ़ा खतरा

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

नगर पंचायत लवन को साफ स्वच्छ पानी मिले इसके लिए करोड़ो रूपये की लागत से पंडरिया शिवनाथ नदी के एनीकेट के पास में इंटेकवाल का निर्माण कर पाईप लाईन का विस्तारीकरण करके लवन में वाॅटर फिल्टर प्लांट बनाया गया है, ताकि लवन नगरवासियों को साफ स्वच्छ पानी मिल सके। लेकिन शासन प्रशासन की यह योजना पीएचई विभाग के अफसरो के द्वारा ध्यान नहीं देने व नगर पंचायत की निष्कृयता की वजह से इस फील्टर प्लांट से साफ पानी  नहीं मिल रहा है। बारिश के दिनों में भी लोगों को साफ पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। करोड़ो रूपये की जल आर्वधन योजना दम तोड़ने लगी है, केवल नाममात्र का ही जल आवर्धन योजना रह गया है। हकीकत में नगर के नागरिको को फिल्टर प्लांट का सही उपयोग नहीं होने के चलते साफ पानी नहीं मिल रहा है

। इसके संबंध में लवन नगरवासियों के द्वारा प्रतिक्रिया दी गई।

नगर पंचायत लवन वार्ड क्र. 4 के निवासी पूर्व पार्षद अजय ताम्रकार का कहना है कि नगर पंचायत लवन के जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों की उदासिनता व निष्कृयता की वजह से लवन नगर के नागरिकों को शुद्व पानी नहीं मिल रहा है। स्वच्छ पानी नहीं मिलने व सफाई नहीं होने की वजह से बारिश के दिनों में लोगों को गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।
नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र.13 का निवासी मनोज कोठारी का कहना है कि जब से फिल्टर प्लांट चालू हुआ है तब से लेकर आज तक नगर पंचायत सीएमओ के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने की वजह से लोगों को शुद्व पानी नहीं मिल रहा है। दो तीन दिन मेें पानी मिलता है लेकिन वह भी साफ नहीं मिलता है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने की वजह से मजबूरीवश गंदे पानी का उपयोग करना पड़ रहा है।
नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 10 के निवासी पंकज अग्रवाल का कहना है कि लवन नगर में पानी की कमी नहीं है, लेकिन यहंा व्यवस्था की कमी है। नगर पंचायत के सीएमओं के ध्यान नहीं दिया जाता है। फिल्टर प्लांट में एक कर्मचारी के भरोसे चल रहा है, जबकि वहंा कम से कम 5 कर्मचारी की आवश्यकता है। वहंा काम कर रहे एक कर्मचारी के द्वारा केवल चुना बस को डाल दिया जाता है, इस वजह से साफ पानी नहीं मिल रहा है।
नगर पंचायत लवन के वार्ड 15 के पार्षद सुदर्शन बार्वे का कहना है कि लवन नगर पंचायत में फिल्टर प्लांट होने के बावजूद दूषित पानी आ रहा है, बरसात का समय होने की वजह से टाईफाइड मलेरिया होने की संभावना है। नगर पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। वही, दूसरी ओर बूढ़ा तालाब का स्टार्टर विगत 8 दिनों से खराब है, जिस वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वार्ड 15 खम्हरिया के लोग कुंआ के पानी पीने को मजबूर है।
नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र 05 के निवासी सर्वेन्द साहू का कहना है कि फिल्टर प्लांट होने के बावजूद पानी साफ नहीं आ रहा है। दो-तीन दिनों में एक बार पानी आता है। आता है वह भी पीने योग्य नहीं होता है। पानी की समस्या को लेकर हम लोग काफी परेशान है।
क्या कहते है नगर अध्यक्ष
वार्ड 15 खम्हरिया को छोड़कर बाकी सभी वार्डो में पर्याप्त रूप से पानी मिल रहा है। खम्हरिया में दो-तीन दिनों से पानी सप्लाई बाधित है, जिसके लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है। फिल्टर प्लांट में चुना, एलम आवश्यकतानुसार डाला जा रहा है, कुछ जगहों पर पाईप लाईन लिकेज होने के चलते पानी साफ नहीं आ रहा होगा। जिसे दिखवाया जायेगा।

मीना बार्वे, अध्यक्ष

नगर पंचायत लवन
क्या कहते है नगर पंचायत उपाध्यक्ष
बरसात के दिनों में नदी का पानी गंदा रहता है, चुना और एलम को पर्याप्त मात्रा में डाला जा रहा है। कहीं कही पर पानी खराब आ रहा होगा तो कही पर पाईप लिकेज हो सकता है, इस वजह से पानी गंदा आ रहा होगा। पानी रोजाना चल रहा है, हां वार्ड 15 खम्हरिया में पानी नहीं चल रहा है, इसके लिए संबंधित को निर्देशित कर दिया गया है।

रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष
नगर पंचायत लवन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button