गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में निगरानी दल ने 176 क्विंटल धान (429 बोरी) अवैध धान जब्त किया गया है। ये धान शुक्रवार को खैरझिटी बार्डर पर पकड़ा गया। जिसे ट्रक के जरिए मध्यप्रदेश के उमरिया से छत्तीसगढ़ में लाया गया था।निगरानी टीम नेधान जब्त कर थाना गौरेला लाया।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले और राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों में धान की अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं। साथ ही कोचियों-बिचौलियों पर राजस्व, खाद्य, मण्डी और पुलिस विभाग की संयुक्त दल लगातार निगरानी रख रहा है। उक्त प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।