अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
18 दिसम्बर को बंद रहेगी मदिरा दुकानें
जशपुरनगर 16 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने गुरू घासीदास जयंती 18 दिसम्बर 2020 शुक्रवार को शुष्क दिवस घोषित किया है। जिले की सम्पूर्ण देशी और विदेशी मदिरा दुकानें, मद्य भंडारण भंडारागार और कमांडेंट 81, बी.एन सीआरपीएफ जशपुर को स्वीकृत एफएल 8 लायसेंस को 17 दिसम्बर की रात 9 बजे से 19 दिसम्बर के सबेरे 11 बजे तक पूर्णत बंद रहेगें।