छत्तीसगढ़
18 दिसम्बर बाबा की जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकारों का किया गया सम्मान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
18 दिसम्बर दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर विश्राम गृह में छ.ग. प्रगतिशील सतनामी समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र खुंटे के नेतृत्व में लवन व अंचल के पत्रकारों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान नायब तहसीलदार प्रियंका बंजारा का भी धर्मेन्द्र खुंटे के द्वारा श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस दौरान धर्मेन्द्र खुंटे व संरक्षक देवीलाल बार्वे के द्वारा पत्रकारों को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संरक्षक देवीलाल बार्वे ने कहा कि दुनिया में एक पत्रकार ही है जो सप्ताह के सातों दिन काम एवं बिना किसी शिकायत के कार्य करते है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए छ.ग. कांग्रेस के द्वारा इस दिशा में काम कर रही है, जल्द ही छत्तीसगढ़ के पत्रकारों की सुरक्षा के लिये भूपेश सरकार के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून तैयार कर इसे लागू किया जायेगा। नायब तहसीलदार प्रियंका बंजारा ने कहा कि पत्रकार स्वतंत्र हैं और वह अपनी कलम की ताकत से समाज में छुपी हुई बुराइयों को उजागर करते है। ये ऐसे योद्वा हैं जो अपने फर्ज की खातिर कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं, और हमेशा देश हित के लिये कार्य करते है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते है कोरोना के समय में पत्रकारों का काफी अहम योगदान रहा है। आयोजन करता धर्मेन्द्र खुंटे ने कहा कि पत्रकारिता मेहनत, लगन और धैर्य का काम है। इसे आत्मसात करने की आश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता तक खबरें पहुंचाते हैं, और सभी को जागरूक करते है। इस दौरान देवीलाल बार्वे संरक्षक, धर्मेन्द्र खुंटे कार्यकारी जिलाध्यक्ष, प्रताप डहरिया, ओमप्रकाश गायकवाड़, गनेश बंजारे, अनिल घृतलहरे, टिकेश्वर कुर्रे, भीमराम बंजारे, समेलाल मधूकर, गोपाल भारद्वाज, चमन जांगड़े, धर्मेन्द्र अनंत, अभिषेक खुंटे, डाॅ.डी.के.सेन, महादेव कोसले एवं पत्रकारों में ओम जायसवाल, आलोक मिश्रा, राजेश मिश्रा, हरा बार्वे, पुनूराम बंजारे, कमलेश रजक, जगजीवन नारंगे, फागुलाल रात्रे, सुमेर वर्मा, राॅकी साहू उपस्थित रहे।