18 साल से ऊपर के लोग कल से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, कई राज्यों ने खड़े किए हाथ

देश में कहर बरपा रही कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार ने एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का एलान किया है, जिसके लिए कल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कुछ राज्य जहां इस चरण में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने का दावा कर रहे हैं, वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां शायद यह अभियान तय समय से शुरू भी न हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र ने फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा की है, लेकिन साथ ही एक मई से शुरू किए जाने वाले अभियान में देरी होने का संशय भी जताया है। महाराष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास अभी तक वैक्सीन इतनी मात्रा में उपलब्ध नहीं है कि 18 साल से ऊपर के लोगों को कवर किया जा सके। इसके अलावा राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और केरल ने भी संकेत दिए हैं कि एक मई से शुरू किए जाने वाले वैक्सीनेशन अभियान को टाला जा सकता है। किस राज्य ने क्या कहा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों को कवर करने के लिए वैक्सीनेशन का जो ऑर्डर दिया है, उसे पूरा करने में ही कंपनी को 15 मई तक का समय लगेगा। ऐसे में राज्यों की मांग पूरी कैसे हो पाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि उनके पास चार लाख वैक्सीन ही स्टॉक में शेष बची है। केंद्र की ओर से वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई गई, तो एक मई से सबको वैक्सीनेशन करना कैसे मुमकिन हो पाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बद्येल ने कहा है कि उनके यहां भी वैक्सीनेशन की कमी है। प्रदेश सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द सबका वैक्सीनेशन करे, लेकिन अभी वैक्सीन मौजूद ही नहीं है। इसके चलते एक मई से सबको वैक्सीनेशन का अभियान शुरू नहीं किया जा सकता।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button