18+ के सभी लोगों को आज से मुफ्त में लगेगी वैक्सीन की बूस्टर डोज, सरकार ने किया था ऐलान

भारत में आज यानी 15 जुलाई से कोरोना (COVID 19) की बूस्टर डोज मुफ्त में लगनी शुरू हो गई है. इससे पहले तीसरी डोज के लिए आपको पैसे खर्च करने होते थे, लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मोदी सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक मुफ्त में देने का ऐलान किया है. कुछ दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया था. इसके बाद खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई है. ये फैसला भारत की वैक्सीनेशन ड्राइव को और आगे बढ़ाने का काम करेगा.

वैक्सीनेशन को मिलेगी रफ्तार
सरकार के इस फैसले के बाद देश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन को मुफ़्त में लगाया जा सकेगा. सरकार की तरफ से ये कदम इसलिए भी उठाया गया है, क्योंकि जैसे कोरोना की पहली और दूसरी वैक्सीन डोज के लिए लोगों में उत्साह था, वैसा बूस्टर डोज को लेकर नजर नहीं आया.

इसका एक बड़ा कारण ये भी था कि आम लोगों को ये मुफ्त में नहीं लगाई जा रही थी, इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़ते. वहीं कोरोना मामलों में आई कमी के चलते भी लोगों में ऐसी लापरवाही देखी गई. हालांकि तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स बार-बार ये चेतावनी दे रहे हैं कि लोग अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करें और जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं, क्योंकि कोरोना देश से खत्म नहीं हुआ है.

अब तक लगाई गई इतनी वैक्सीन
बता दें कि अब तक देश में वैक्सीन की 199 करोड़ से भी ज़्यादा डोज दी जा चुकी है. जिसमें इनमें तीसरी या प्रिकॉशन डोज़ की संख्या करीब 5 करोड़ है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि ये आंकड़ा अगले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ेगा. 18-59 की उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज़ देने की शुरुआत इस साल 10 अप्रैल को हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button