
जशपुरनगर 08 मई 2021/जशपुर जिले में 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों का टीकाकरण पुनः प्रारंभ हो गया है । जशपुर ब्लॉक के पैकु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में , मनोरा ब्लॉक के आस्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में , कुनकुरी विकासखंड के नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, दुलदुला ब्लॉक के दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में , बगीचा विकास खंड के सुलेषा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में , कांसाबेल ब्लॉक के बटाईकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, फरसाबहार ब्लॉक के फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और पत्थलगांव ब्लॉक के किलकिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है।
18 से 44 वर्ष के लिए अन्त्योदय, बीपीएल, एपीएल, कार्ड धारी हेतु विकासखंड वार वैक्सीन वितरण किया गया है। जिसमें विकासखंड जषपुर और लोदाम को 630 वैक्सीन उपलब्ध है। इसी प्रकार दुलदुला विकासखंड को 410, कुनकुरी को 550, कांसाबेल को 570, मनोरा को 520, फरसाबहार को 630, बगीचा के 380 एवं पत्थलगांव को 540 कुल 4230 वैक्सीन उपलब्धे है।