
बिलासपुर। मारपीट की घटना में प्लेसमेंट कर्मी का सिर फट गया। जब ठेकाकर्मी के परिजन जिला सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर के पास गए तो इस महिला अफसर ने खुद को ही सबसे बड़ा गुंडा बता दिया। इतना ही नहीं मोहतरमा की हेकड़ी देखिए, कैसे कैमरे के सामने बयान देकर अपने आपको सबसे बड़े गुंडे कहने से नहीं हिचक रही है। राज्य में आबकारी विभाग के अफसर किस कदर बेलगाम हो गए हैं, इन महिला अधिकारी के बरताव से समझा जा सकता है। कल्पना राठौर इससे पहले भी अपनी बदजुबानी के लिए चर्चा में रही है। उसके बाद भी आज तक कल्पना राठौर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में आबकारी उपायुक्त अधिकारी नीतू नोतानी ठाकुर जांच की बात कह रही हैं, तो वहीं सिविल लाइन सीएसपी मंजूलता बाज ने कहा है कि इस तरह के बयान पुलिस की छवि को खराब करते है। बिलासपुर पुलिस जनता के हित के लिए सदैव तत्पर और सहयोगी के भूमिका में काम करती है, लेकिन बड़बोलापन का आरोप लगाना किसी दूसरे विभाग के लिए ठीक नहीं है।