19 से 26 अगस्त तक भव्य शिव महापुराण का आयोजन बेमेतरा मंडी प्रांगण में

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*19 अगस्त से 26 अगस्त तक भव्य शिव महापुराण का आयोजन बेमेतरा मंडी प्रांगण में
*ध्वज पूजन का समय सायंकाल 5:00 बजे 17 अगस्त को
*19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह 9:00 बजे माता भद्रकाली मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा
*ध्वजा पूजन कथा वाचिका  बाल विदुषी दीदी पुष्पांजलि के द्वारा की जाएगी
बेमेतरा=19 अगस्त से 26 अगस्त तक शहर में प्रथम बार आयोजित होने वाले शिव महापुराण एवं सवा लाख पार्थेश्वर रुद्राभिषेक आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर कल दिनांक 17 अगस्त कृषि उपज मंडी प्रांगण में विशाल शिव ध्वज का पूजन किया जाएगा उसके साथ में यह कार्यक्रम प्रारंभ माना जाएगा एवं पूरे जिला के गणमान्य समाज प्रमुख राजनीतिक दल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहेंगे
* कथा वाचिका बाल विदुषी दीदी पुष्पांजलि जी स्वयं ध्वजा पूजन में उपस्थित रहेगी 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर बे प्रातः 9:00 बजे माता भद्रकाली कृष्ण मंदिर होते हुए दिव्य कलश यात्रा शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जो कि सदर बाजार होते हुए कृषि उपज मंडी प्रांगण में आकर के संपन्न होगी कलश यात्रा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए आसपास के गांवों एवं बेमेतरा के हर वार्ड से माताओं को आवा हित किया जा रहा है अधिकाधिक संख्या में अपने घर से कलश एवं श्रीफल लेकर के भद्रकाली प्रांगण से भगवान शिव के दिव्य महोत्सव में शामिल होने के लिए माताएं अधिक संख्या में पहुंचे ऐसा समस्त आयोजक मंडल के द्वारा निवेदन किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button