2 फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर पैसा लूटने वालों को कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-बता दें कि दो फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बंद कर पैसा लूटने वाले युवकों को कोरबा कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार किया है।
घटना की शिकायत सुमरीत लाल पैकरा निवासी ठरक पुर मड़वारानी कोरबा दिनांक 20:12 2020 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 20:12 2020 के साम 5:30 बजे कुसमुंडा खदान से कोयला लेकर तमनार जाने के लिए अपने ट्रेलर क्रमांक एन एल 01 ए सी4003 वाह साथी राजू यादव का टेलर क्रमांक एन एल 12 01 ए सी 4002 मैं निकले थे। की शाम तकरीबन 7:00 बजे सर बंगला पुल राता खार बाईपास रोड के पास दो अज्ञात लड़के मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम क्रमांक सीजी 12 एक्यू 8653 में आए और अपने आप को क्राइम ब्रांच पुलिस बताकर गाड़ी रुकवा कर चालकों को नीचे उतारकर हाथ झापड़ से मारपीट कर एक ड्राइवर के पाकि ट 1000 रुपए वह दूसरे ड्राइवर के पर्स जिसमें रखे 1500 रुपए कुल 2500 रुपए पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य दस्तावेज चालकों से लूट कर भाग निकले।
जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1081/20 धारा 394 भादवी पंजीबद्ध कर तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर…
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा जी के नेतृत्व में स्टाफ को मौके पर रवाना किया गया। बताए गए हुलिए के आधार पर वह पुलिस के गोपनीय सूत्रों की मदद से मौके पर घेराबंदी कर आरोपी (1) मनोज साहू पिता स्वर्गीय कुवर लाल साहू उम्र 26 वर्ष पुरानी बस्ती कोरबा (2) पप्पू विश्वकर्मा पिता तिरुपति विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष इंदिरानगर दुरपा रोड को गिरफ्तार कर। लूटे गए रकम बरामद किया गया। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस कार्यवाही में आरक्षक 27 बिपिन बिहारी नायक, एवं आरक्षक 685 चंद्रकांत गुप्ता, आरक्षक 587 दीपेश प्रधान की सराहनीय भूमिका रही।