स्कूल शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में ही लड़खड़ाई शिक्षा व्यवस्था, पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने पर मजबूर हुए बच्चे

बलरामपुरः छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के निर्वाचन क्षेत्र से स्कूल की ऐसी तस्वीर सामने आयी है। जहां एक प्राथमिक स्कूल के बच्चे स्कूल भवन नहीं बल्कि पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करने पर मजबूर हैं।

दरअसल, स्कूल शिक्षामंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के वाड्रफनगर ब्लॉक के आसनडीह गांव के सनानडांड प्रथमिक शाला में बच्चे पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। इससे शिक्षा व्यवस्था का अंदाजा आप लगा सकते हैं ये आलम पिछले चार साल से है क्योंकि स्कूल का भवन तो है, लेकिन वह पूरी तरह जर्जर हो चुका है और खंडहर में तब्दील हो चुका है।

वहीं ग्रामीण दावा कर रहे हैं की उन्होंने कई बार इस सम्बंध में अधिकारियों से शिकायत भी की पर कुछ नहीं हुआ। आलम तो यह है की खण्ड शिक्षा अधिकारी कभी इस स्कूल तक पहुँचे ही नहीं। शिक्षा मंत्री के इलाके में ही शिक्षा का ये हाल है जो अपने आप में सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button