
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है. रथ यात्रा में किसी भी भक्त को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. जिनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव होगी और जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, वे ही रथ खींच पाएंगे. करीब 1000 अफसरों को इसमें तैनात किया गया है.कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस साल भी जगन्नाथ यात्रा में भक्तों के शामिल होने पर रोक लगाई गई है. वहीं पुरी जिला प्रशासन ने सभी आगंतुकों को होटल, लॉज और अतिथि गृहों को खाली करने का निर्देश दिया है क्योंकि ओडिशा सरकार ने सोमवार को होने वाले महा उत्सव में जन भागीदारी पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पुरी में जगन्नाथ यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने दो दिन का कर्फ्यू लगाया है. इसमें श्रद्धालुओं को शामिल होने नहीं दिया जाएगा.
गुजरात के भगवान जगन्नाथ मंदिर में भी रथ यात्रा का आयोजन किया गया. इस रथ यात्रा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती रही
अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर पहुंचकर भगवान की आरती की
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी जगन्नाथ रथयात्रा में पहुंचे. उन्होंने भी भगवान की पूजा की














